सीडीओ ने एबीएसए के चौपाल में अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने का दिया निर्देश

सीडीओ ने एबीएसए के चौपाल में अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने का दिया निर्देश

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने गुरुवार को क्षेत्र-करण्डा के ग्राम सबुआ में रहने वाले मुसहर समुदाय के व्यक्तियों को दिये गये आवास का स्थलीय निरीक्षण किया तथा चौपाल के माध्यम से जनसमस्याओं को सुना।
ग्राम सबुआ के दो मजरो में बसे मुसहर जाति के व्यक्ति जिसमें से बरिया पोखरा के 11 आवास दिये गये तथा मुसहर मुख्य बस्ती में 30 आवास के पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में प्रदान किया गया। आवास की सूची के अनुसार जॉच के उपरान्त 2 व्यक्ति जिसमें तेतरी पत्नी शिवपूजन की मृत्यु बताया गया तथा होसिला पत्नी मुरत कुम्हार अन्य जाति में पाये गये जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने तुरन्त खण्ड विकास अधिकारी को खाता बन्द करने को कहा एवं पूर्व ग्रामपंचायत अधिकारी को जॉच के उपरान्त रिपोर्ट गलत लगने पर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने एक- एक करके उपस्थित मुसहर व्यक्तियो से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया जिसमें आवास, शौचालय, जाब कार्ड, राशन कार्ड, हैण्डपम्प, सड़क, स्वास्थ्य, एवं शिक्षा के बारे में पूछा और सभी लाभकारी योजनाओं के निःशुल्क योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। प्रधान द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि 2 आगनबाड़ी केन्द्र है जिसमें एक केन्द्र का प्रस्ताव अभी दिया गया है। जो विश्रामपुर में चाहिए, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधान को निर्देश दिया कि जमीन चिन्हित कर मुझे तुरन्त अवगत कराये मै तत्काल पैसे भेजने व कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। मुसहर व्यक्तियों से अनुरोध किया कि आप सभी लोग वोटर कार्ड भी बनवा ले आप को कही जाने की जरूरत नही अधिकारी आपके पास आकर कैम्प के माध्यम से लाभान्वित करेगे। राशन कार्ड के बारे में जानकारी ली जिसमें कोटेदार द्वारा बताया गया कि अन्त्योदय के 45, पात्र गृहस्थी के 5 कार्ड जारी हुए है। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधान को निर्देश दिया कि जितने छुटे लाभार्थी है और मुसहर व्यक्तियों को भी राशन कार्ड की सूची तैयार की उन्हे उसका लाभ दिया जाय। उन्होने ने आयुुष्मान भारत के अन्तर्गत उन्हे 5 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज हेतु जागृत किया बताया गया कि आपके परिवार को 5 लाख रूपये तक के मु्फ्त इलाज किया जायेगा। विधवा एवं वृद्धावस्था के बारे में
जानकारी ली तो बताया गया कि विधवा में 6 महिला पात्र है और 60 साल से उपर पुरूष में वृद्धावस्था में पेंशन के तौर पर 6-8 व्यक्ति चिन्हित किये गये है, जिनको प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर उन्हे
वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेशन दिया जाय। दिव्यागं में 3 विकलांग व्यक्ति पाये गये जिसपर दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा को निर्देश दिया कि उन्हे मुख्यालय से ब्लाक स्तर पर ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराकर लाभार्थियो को दिया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल के उपरान्त बन रहे आवास का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें से ग्राम बरिया, पोखरा मुसहर बस्ती में मन्जू पति मुनिरिका का आवास बन रहे आवास की जॉच की जिसमें सही पाया गया तथा बस्ती मुसहर में कतवारू का आवास मौके पर जाकर देखा गया कार्य प्रगति में पायी गयी और मुसहर के व्यक्तियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर जिसको पैसा मिल चुका है वे अपना अपना नीव खोदवाना शुरू कर ले अन्यथा जिसका कार्य शुरू नही हुआ उसका पैसा वापस कर लिया जायेगा। पशुओ को अधिया में रखकर सेवा कर रहे सामुदाय के लोगो को मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आप सभी पशुओ को अधिया पर रहे पशुओ का इलाज निःशुल्क किया जायेगा।

विद्युत की समस्या पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत की व्यव्स्था तत्काल की जाय। पीने का पानी की असुविधा को देखते हुए हैण्डपम्प लगाने का निर्देश दिया। रोड़ पर कार्य करने के लिए स्वयं मनरेगा के तहत उन्ही के द्वारा मिट्टी फेकवाया जाय। जिससे कार्य पूर्ण होगा और पैसे भी इनको मिल जायेगा। मुसहर बस्ती के आस-पास ग्राम पंचायत न होने की समस्या पर प्रधान को निर्देश दिया कि जमीन चिन्हित कर बताये पैसा तुरन्त उपलब्ध करा दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के चौपाल में अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। मुसहर ग्राम में न जाने और रजिस्टर पंजिका न बनाने व अंकित न रखने पर सी.डी.पी.ओ. रीता सिंह, सुपरवाईजर श्यामा देवी को प्रतिकुल प्रविष्टी एवं बोखरी के आगनवाड़ी मन्जू देवी सहायिका मनोरमा तथा बस्ती बरारी के आगंनवाड़ी ममता देवी व सहायिका मालती देवी का मानदेय रोकने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, दिब्यांग अधिकारी, प्रोवेशन अधिकारी, श्रम विभाग अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं वर्तमान सेक्रेटरी तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी ग्रामसभा के व्यक्तिगण उपस्थित रहे।