सीडीओ ने गॉव में विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

सीडीओ ने गॉव में विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

नगसर(गाजीपुर)।जमानिया ब्लॉक के ढ़ढ़नी भानमल राय व ढ़ढ़नी रणवीर राय में सोमवार की दोपहर में अचानक मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने हरिजन बस्ती व वनवासी बस्ती में जाकर घर घर सफाई व मुख्य विकास का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिससे प्रधान व सचिवों में हड़कम्प मच गया।वनवासी बस्ती में गन्दगी का भरमार मिला और बने शौचालय की स्थिति ठीक नही मिली। गांव मे मिले तमाम खामियों पर नाराज  होकर ग्राम सचिव  व प्रधान को कड़े निर्देश के साथ खरी खोटी सुनाई।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से गरीबों को शौचालय व आवास की व्यवस्था के लिये बार बार कहने और खाते में बजट होने के वावजूद सन्तोषजनक काम न होना कही न कही लापरवाही दिखाती है। गांव के गरीबो को रहने के लिये छत व गाय ,बकरी या सुअर पालने के लिये शेड की ब्यवस्था के साथ ही उचित  शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, पानी, शौच का उचित प्रबन्ध करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जिसमे कही से लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।एक तरह से अंतिम चेतावनी देते हुए  कहा कि दीपावली से पहले तक साफ सफाई और पुराने शौचालय की मरम्मत नही हुई तो  कानूनी रूप से कार्यवाही की जाएगी।वनवासी गोवर्धन,भूखली,गीता,चंदन, निहोर आदि ने आवास और शौचालय तथा पीने के पानी की समस्या को मुख्य विकास अधिकारी से कहा जिस पर प्रधान गुड्डू यादव ने कहा कि जमीन की व्यवस्था के वजह से आवास का काम  रुका है जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा ।ग्राम सचिव रामजन्म सिंह , ख़लीलनचक प्रधान राजेश पासी ,खजुहा प्रधान अविनास,अवधेश कुशवाहा व राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।