गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपदीय अधिकारियों को दिये गये ग्रामो में कराये गये स्वच्छता कार्याे के सम्बन्ध में बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सी डी पी ओ बिरनो द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व रोकथाम के सम्बन्ध में संतोषजनक उत्तर न दिये जाने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। बैठक जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान से सम्बन्धित विभागो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा बारी बारी से वहां कौन कौन से कार्य कराये जा रहे है की जानकारी ली। उन्होने समस्त अधिशासी अभियंताओं को अपने अपने क्षेत्र में सोडियम हापकोक्लोराइट, लार्वा का छिड़काव, फागिंग तथा नालियों की सफाई, कराने, पीने के पानी में क्लोरीन दवा का प्रयोग कराने निर्देश दिया तथा स्वच्छता अभियान में बनाये गये टीमो का बेहतर तरीके से मार्ग दर्शन करने को कहा। तहसील जमानियां में महर्षि जम्दग्नी ऋषि आश्रम के पास गंदगी व कचरा को तत्काल सफाई का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कोविड 19 की रोक थाम एवं बचाव , प्रयोग होने वाले उपकरण, डोर टू डोर किये जाने वाले जॉच में थर्मल स्कैनिंग एंव ऑक्सीजन लेबल कितना होना चाहिए, के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को प्रत्येक दिन तीन ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर वहा कराये जा रहे स्वच्छा कार्याे की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया तथा मास्क का उपयोग न करने वालो पर 500 का जुर्माना तथा लॉक डाउन के समय रात्रि में बेवहज घूमने वालो पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, एवं सम्बन्धित अधिकारी, समस्त सी डी पी ओ, एवं जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।