कन्दवा (चंदौली)। क्षेत्र के अमड़ा गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने कोटेदार राजू यादव के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पर हाथ साफ कर दिया । जानकारी होने पर रात में ही भुक्तभोगी ने कन्दवा पुलिस को सूचना दिया । सूचना पर पुलिस पूरी रात भाग दौड़ करती रही लेकिन चोरों तक नहीं पहुंच सकी ।
अमड़ा गांव के कोटेदार राजू यादव ने सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कटरा बनवाया हुआ है । उसने चार माह पूर्व बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत गांव निवासी अनिल यादव से 6 लाख 70 हजार रुपए बोलेरो खरीदा था । मंगलवार की रात राजू यादव अपनी बोलेरो दरवाजे के बाहर खड़ी करके भीतर सो रहे थे। भुक्तभोगी का कहना हैं कि रात में करीब ग्यारह बज कर 20 मिनट पर देखा तो दरवाजे से बोलेरो गायब थी। चोरी की घटना से परिजन सन्न रह गए। घटना से सन्न राजू यादव ने थाने पर सूचना दिया । सूचना पर पुलिस पूरी रात भाग दौड़ करती रही । बुधवार की सुबह पुलिस व भुक्तभोगी ने पास में कृपाशंकर जायसवाल के मकान के बाहर लगे सीसी कैमरा का फुटेज चेक किया तो 11 बजकर 17 मिनट पर बोलेरो सैयदराजा की तरफ जाती दिखी । फुटेज देखने के बाद भुक्त भोगी ने पुलिस को बताया कि बोलेरो गायब करने में पुराने मालिक अनिल यादव का ही हाथ है । तब पुलिस चंदाइत पहुंची और बोलेरो को कन्दवा थाने ले आई ।जहां पूछताछ के दौरान मामला पैसे के लेनदेन का निकला ।पूर्व मालिक ने बताया कि उसे तय मूल्य नहीं मिला तो वह अपनी गाड़ी ले गया था ।क्रेता राजू यादव ने उसे मात्र तीन लाख पांच हजार रुपए ही दिए हैं जबकि राजू यादव का कहना था कि उसने चार लाख पांच हजार रुपए दिए हैं । जिसका स्टाम्प पर बकायदे लिखा पढ़ी भी हुई थी । गाड़ी पर बैंक का चार लाख का लोन होने की जानकारी होने पर मैंने अनिल यादव से लोन जमा करने या मेरा पैसा वापस कर गाड़ी ले जाने को कहा था ।लेकिन बिना पैसा वापस किए ही चोरी से बोलेरो गायब कर दिया गया ।इस सम्बन्ध में सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चन्देल का कहना है कि मामला चोरी का नहीं पैसों के लेन का है । गाड़ी थाने में खड़ाकर दोनों पक्षों को कागजात के साथ बुलाया गया ।