ग़ाज़ीपुर। क्षेत्र शेरपुर खुर्द गाँव स्थित शहीद संस्मरण इन्टर कालेज परिसर में सत्या फाऊंडेशन मऊ के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध चिकित्सक स्व0 डा0नाथ शरण राय की 7वीं पुण्य तिथी पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।
शिविर में कुल 1500 रोगियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें दवा दी गयी। शिविर मे चर्म रोग, बाल रोग,महिला रोग,हड्डी रोग के रोगियों की सर्वाधिक भीड़ रही।
कार्यक़म का शुभारम्भ मुख्य अतिथी पूर्व प्राचार्य डा0 मान्धाता राय एवं डा0 सत्यानन्द राय तथा नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने स्व0 राय के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
इस मौके पर डा0 मान्धाता राय ने कहा कि दुनिया में बहुत लोग पैदा होते हैं तथा मर जाते है पर उन्हें कोई याद नहीं करता। लेकिन सामाजिक सारोकार के तहत स्व0 राय आजीवन ही गरीबों,मजलूमों,असहायों की सेवा में जुटे रहे।आज उनकी पुण्य तिथी पर आम जन की सेवा हेतु शिविर के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।डा0 सत्यानन्द राय ने कहा कि मेरे पिता की पुण्य तिथी पर प्रतिवर्ष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ही हमारी उन्हें श्रद्धांजली है।कपिलदेव राम ने कहा कि लोग साफ सफाई अपना कर आधी बीमारी स्वयं दूर कर सकते हैं,और अन्य बिमारियों के लिए दूर दराज के क्षेत्र में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर की बहुत ज़्यादा जरूरत है ।
इस अवसर पर 50 असहायोँ को कम्बल एवं कुल 12 लोगों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान फिजिशियन डा0 सत्यानन्द राय,बाल रोग विशेषज्ञ डा0 रोहित राय,महिला रोग की डा0 सन्ध्या प़्रधान,चर्म रोग के डा0आई0 मजहर,सर्जन डा0 हिमाँशु राय,फिजिशियन डा0 ए0के0 पान्डेय,डा0 ज्ञानेन्द्र चौहान नेत्र,दन्त रोग,डा0 असलम,हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 के0 सी0 राय,आदि चिकित्सक मौजूद रहे।
इस मौके पर सत्यदेव राय, नीलम राय,,प्रधान प़्रतिनिधि जयप्रकाश राय,बबलू राय, मिथिलेश राय सुभाष चंद्र प्रसाद , ओम प्रकाश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।अन्त में कार्यक्रम के आयोजक जयानन्द राय मोनू ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार ब्यक्त किया।