जमानियां। स्थानीय विकास ख्ांड के दरौली गांव में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख सीमा यादव ने बढ़ती ठंड को देखते हुए करीब 160 लोगों को कम्बल वितरण किया। जिससे गरीबों को ठंड में भारी राहत मिली है।
ब्लाक प्रमुख सीमा यादव ठंड को देखते हुए 160 गरीब, जरूरतमंदों और सडक के किनारे झुग्गीयों में रह रहे लोगों को कम्बल का वितरण किया। प्रमुख के द्वारा कम्बल पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे। इसके लिए बकायेदे प्रमुख द्वारा एक टीम गठित की थी जो गांव का भ्रमण कर जरूरत मंदो की सूची तैयार कर उन्हें सौंपा और मंगलवार को कैंप लगा कर ठंड के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कैंप लगाया। इस दौरान प्रमुख ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नि:शुल्क कंबल वितरण करा रही है, जो नाकाफी है। जस कारण से सूची तैयार कर गांव के सभी पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क कंबल का लाभ दिया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधि दिनेश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य काशी यादव, पूर्व ग्राम प्रधान सत्य नारायण यादव, सुर्दशन, जितेन्द्र, पिन्टू कुमार, उमेश, रमेश आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।