मरदह।चोरो के हौशले बुलंद प्रतिदिन हो रही छोटी बड़ी चोरी कि घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों दहशत का माहौल।थाना क्षेत्र के पांच गांवो में सोमवार कि रात को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कि गई।दो घरों में सेंध लगाकर नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी की घटना हुई है।
पिड़ितो के सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया।पहली घटना भीड़वल गांव के चौहान बस्ती कि है जहां पर किसान सुरेन्द्र चौहान के मकान के पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने एक बड़ा बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखा एक मोने का मंगलसूत्र,दो जोड़ी चांदी के पायल चुरा लिए इसके बाद दो छोटे बक्से व एक बैंग को घर से 200 मीटर दूरी सिवान के खेत में ले जाकर दोनो का ताला तोड़कर उसमे रखा दस हजार नगदी रूपये चुराने के बाद बक्से को छोड़कर फरार हो गये।गृहस्वामी सुरेन्द्र चौहान के अनुसार आभूषण कि किमत 26 हजार रूपये बताई गई।दूसरी घटना तेजपुरा गांव के सुभाष खरवार के मकान में भी सेंध लगाकर चोरो ने एक बड़ा बक्सा का घर में ही ताला तोड़कर खंगालने के बाद चार छोटे बक्से व एक बैग को घर से 500 मीटर दूर सिवान के खेत में ताला तोड़कर खंगालने के बाद उसमे रखा दो सोने का टप्स,दो मंगलसूत्र,एक पैजनी,डाल का गहना सहित,दस हजार नगद रूपया लेकर फरार हो गये।गृहस्वामी सुभाष खरवार ने बताया कि चोरी गये आभूषणों कि किमत 60 हजार रूपये है।घटना के वक्त दोनो घरों के परिजन घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे थे।घटना कि जानकारी मंगलवार सुबह चली तो दोनो परिवारो में हड़कम्प मचा मानो पैर तले जमीन खिसक गया।दोनो कि आर्थिक स्थिती काफी कमजोर होने के नाते सभी लोग चोरो को कोस रहे।तीसरी घटना महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में स्थित शुलभ शौचालय को संचालित करने के लिए लगाया गया सौर उर्जा बिजली सप्लाई कि जाने वाले चार सोलर पैनल को चोरो द्धारा चुराया गया।जिसकी सूचना मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष रामबचन सिहं ने दिया।चौथी घटना सिगेरा गांव के समाधि बाबा मंदिर परिसर से सोलर पैनल व बैट्री चोरी क्षेत्र पंचायत सदस्य राजीव यादव राजू द्धारा को दी गई।पांचवी घटना गोविन्दपुर किरत गांव के पुरानी कुटी मंदिर परिसर से सोलर बैट्री चोरी कि गई मंदिर के पुजारी नैपाली दास ने दिया।पिड़ितो द्धारा घटना कि जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी।लेकिन अभी तक कुछ सुराग हाथ नही लगा।तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो के तलाश में जुट गई है।