सेवा से आत्मा पवित्र होती है-डॉ.अनिल कुमार सिंह

सेवा से आत्मा पवित्र होती है-डॉ.अनिल कुमार सिंह

जमानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय में 2002 से 2015 तक यशस्वी प्राचार्य के रूप में सेवारत, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक श्री सम्मान से नवाजे गए पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह ने गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से अपने प्राचार्य सेवा काल में गोद लिए ग्राम मदनपुरा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों में अस्सी कम्बल वितरित कर अपने सेवा संकल्प को पुनः दुहराया।

उनका मानना है कि जिन्हें कुदरत ने सपन्न बनाया है उनकी जिममेदारी बनती है कि वे समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा हेतु आगे आना चाहिए।
प्राथमिक विद्यालय मदनपुरा पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग चौदह वर्ष मैं प्राचार्य के रूप में सेवारत रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई महाविद्यालय में कार्यरत थी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ .अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के अनथक प्रयत्न से मैंने दूसरी इकाई हेतु प्रयत्न किया और महाविद्यालय को दो इकाइयां आवंटित हुईं दूसरी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ .अरुण कुमार हुए । दोनों कार्यक्रम अधिकारियों की सेवा भावना के मद्देनजर मैंने इस गांव को गोद लिया और अपने सेवाकाल में यथा संभव अन्यान्न कार्यक्रम संचालित करता रहा। सेवानिवृत्त होने के बाद भी आप लोगों के प्रति एक अदृश्य लगाव मुझे आप लोगों की ओर खींचता है । आपके बीच आना जाना , समय बिताना अच्छा लगता है इसी उद्देश्य से आप सबों के आशीर्वाद उपस्थित हूं। आप सबका जीवन निरोगी एवं सुखमय हो ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं। मेरे लिए यह हर्ष का विषय है कि इस ग्राम सभा को एन एस एस ने मेरे सेवानिवत्ति के बाद भी चुना एवं कतिपय सामाजिक सरोकारों की गतिवधियां संचालित की जा रही है।डॉ.सिंह ने मदनपुरा, जमानियां स्टेशन बाजार, बरूइन, मान्यवर कांशीराम आवास योजना के समीप की झुग्गियों, बरेसर, चक्का बांध गंगा घाट स्थित चिन्हित गरीबों में अस्सी कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव, सदस्य रविन्द्र सिंह यादव, मदनपुरा प्रधान पति राजू खरवार, प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. वी. एस.पांडेय ,डॉ.संजय कुमार सिंह, डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार, सत्य प्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल , राजेश कुमार आदि मौजूद रहे उर्मिला देवी, फेकनी देवी, अंजू, धर्मशिला, सोना, अतवारी देवी, शिवदास, मुराही, चन्द्र देव राम, कालिका, मदन मोहन,सरस्वती देवी,मोहन खरवार, सिपाही,संजय सहित अस्सी लाभार्थियों को कम्बल प्राप्त हुए।

 

 

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते पूर्व प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह