सैकड़ो बीघा फसल जल कर राख

सैकड़ो बीघा फसल जल कर राख

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद, खिजिरपुर, उमरगंज की सिवान में मंगलवार की दोपहर अचानक गेंहूँ की खडी फसल को मंगलवार की दोपहर करीब एक बे हाई टेंशन तार के निकली चिंगारी से आग लग गयी। जिसमें सैकड़ों बीघा फसल जल कर राख हो गया।

इस आगजनी में इसरार खान, मुफीद खां, साजिद खां, मजीद खां, हसीना बेगम आदि किसानों की गेंहू जलकर राख बन गयी। किसानों ने कहा कि खेत के ऊपर से गुजर रहे 11000 हजार हाईटेंशन बिजली तार से चिंगारी गिरने से ही गेंहू का फसल जलकर राख बन गयी। हवा तेज होने के कारण तार आपस में टकराने से चिंगारी गिरने लगी और देखते ही देखते लगभग सैकड़ों बिगहा गेंहू जल कर नष्ट हो गया। उधर सौदाबाद के अवधेश राय, भोलानाथ राय, प्रदीप राय, बृजलाल राय, अरविन्द राय, रमा शंकर राय, महेंद्र पाण्डेय, गजेन्द्र राय, भूषण राय, उमेश राय, सतीश राय, आशुतोष राय आदि किसानों की गेहूँ जल कर राख बन गयी। किसानों ने रोष जताया कि दमकल सही समय से नही पहूँचने पर आग को काबू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। किसानों ने दर्द को साझा करते हुए। कहा कि गरीब किसान कर्ज लेकर खेतीबारी किया करते है। आगजनी की सूचना पर उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने पहुच कर स्थिति का जायजा लिया। इस सम्बन्ध में एसडीएम रमेश मौर्य ने कहा कि अगलगी की घटना में किसानों की बहुत बड़ी क्षति पहुँची है। क्षेत्रीय लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गयी है। रिपोट मिलने पर मुआवजा दिलाने के लिये विभागीय स्तर पर कार्यवाई की जायेगी।