सोशल मीडिया के द्वारा भटके बच्चे के मिले परिजन

सोशल मीडिया के द्वारा भटके बच्चे के मिले परिजन

गहमर(गाजीपुर)। आज के समय मे सोशल मीडिया का सदुपयोग हो तो बहुत सारे दिक्कतों का समाधान चंद समय मे हो जाएगा। इसका ही एक ताजा उदाहरण गहमर थाने में देखने को मिला। और यह कमाल दिखाया गहमर थाने की डिजिटल वालंटियर्स व्हाट्सअप ग्रुप में।

शनिवार की सुबह 8 बजे ग्रामीण एक बच्चे को लेकर थाने आये, बच्चा बुरी तरह से डरा सहमा रो रहा था। उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बच्चे को चॉकलेट खिलाते हुए उसे किसी तरह से चुप कराए और फिर बच्चे का नाम पूछने लगे। उसने अपना नाम कोमल जायसवाल और पिता का नाम। सोनू जायसवाल गांव भरौली बताया। साथ ही यह भी बताया कि वह अपने ननिहाल आया हुआ है। पट्टी नही बता पाने के कारण पुलिस उस बच्चे के परिजनों तक नही पहुच पा रही थी। तभी सी सी टी एन एस के दीवान शिव भाष्कर तिवारी ने बच्चे का फोटो और उसका डिटेल डिजिटल वालंटियर्स ग्रुप में डाल कर निवेदन किया कि इसे ज्यादा से ज्यादा फारवर्ड करे कि बच्चे के मॉ बाप या उसके संपर्क के लोगो के पास यह बात पहुच जाए। देखते ही देखते वालंटियर्स ग्रुप के मेम्बरो ने भी अपना नैतिक कर्तव्य मानते हुए इस संदेश को फारवर्ड करना शुरू कर दिया। इसका सुखद परिणाम दोपहर 2 बजे मिल गया। लड़के के मा बाप थाने पहुचकर अपने बेटे को ले गए। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि लड़का अपने परिजनों से भटक गया था। पूर्णतया पता नही मिलने के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे के परिजनों की तलाश की जा रही थी । कुछ घंटे बाद ही बच्चे के परिजन मिल गए उन्हें बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया।