जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के लहुवार गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के पास सोमवार की शाम 4:30 बजे निजी विद्यालय की बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिसमें तीन स्कूली बच्चे घायल हो गये। आस पास के लोगों ने स्कूली बच्चों का इलाज गांव के ही एक निजी चिकित्सालय में कराया।
ग्रामीणों ने बताया की एक निजी विद्यालय की बस लहुवार गांव में बच्चों को छोड़ सैदाबाद गांव के तीन बच्चों को छोड़ ने जा रही थी। बस जैसे ही ईंट भट्ठा के पास पहुंची तो अचानक सामने से मोटर साइकिल सवार युवक तेज रफ्तार में आ गया। मोटर साइकिल सवार युवक को बचाने के चक्कर चालक भुल्लन यादव अनियंत्रित हो गया और जैसे ही बस सड़क के किनारे गड्डा होने के वजह से सरसों के खेत में पलट गई। स्कूल बस के पलटने के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और बस के अंदर मौजूद 14 वर्षीय अंजली पुत्री दुधनाथ, 10 वर्षीय बंटी पुत्र सेराज अंसारी तथा उसकी बहन 13 वर्षीय रेशमा को किसी तरह से निकाला गया और आनन फानन में गांव के निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया। बताया कि संयोग ठिक रहा कि किसी को गंभीर चोट नही आई । वही घटना की सूचना पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और अपने बच्चों को सही सलामत देख राहत की सांस ली।