स्टेशन बाजार के नौ रास्तों पर किया गया बैरिकेटिंग

स्टेशन बाजार के नौ रास्तों पर किया गया बैरिकेटिंग

जमानियां। रेलवे स्टेशन बाजार के वार्ड नम्बर 22 बजरंग कालोनी में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने की वजह से पूरे स्टेशन बाजार को सील कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि स्टेशन बाजार में प्रवेश करने के 9 रास्तों में बास बल्ली बाध कर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। सभी बैरियर पर दो पुलिस कर्मियों और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जो सभी बैरियर की निगरानी करेगे और इस इलाके में किसी को जाने नहीं देंगे। इस क्षेत्र कि नगरानी के लिए तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट सतीश उपाध्याय‚ गिरीश उपाध्याय और हरिश्चंद को लगाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट हरिश्चंद ने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्र में हिदायत दी गई है कि अब बाजार नहीं खुलेगी और न ही कोई दुकाने खुलेंगी। यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति अब प्रशासन की व्यवस्था के हिसाब से की जाएगी। हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इस इलाके में स्वास्थ्य कर्मी‚ पुलिस‚ तहसील प्रशासन सहित सफाई कर्मियों आदि को जाने की अनुमति होगी।  इस अवसर पर कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल अखण्ड सिंह, विनोद भारती, रामायण कुशवाहा मौजूद रहे। वही तहसील एवं पुलिस प्रशासन चक्रमण कर सील किये इलाके पर नजर बनाये हुए है।