स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का प्रेक्षक व डीएम ने किया निरीक्षण

स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का प्रेक्षक व डीएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल,स्वतंन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा 19 मई 2019 को मतदान के पश्चात ईवीएम0 मशीनो को सुरक्षित रखे जाने हेतु शुक्रवार को  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक श्रीनिवास बन्दला एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी ने नवीन मण्डी स्थल जंगीपुर में बनाये गये स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्येक स्ट्रांग रूम को बारी-बारी से चेक कियां तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गोदाम में टूटे टिन सेड को मरम्मत कराने, परिसर में बैरिकेंटिंग, विद्युत,प्रकाश, शौचालय, आदि संशाधना की व्यवस्था सुनिश्चित  कराने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक रिटर्रिंग आफिसर सत्यप्रीय सिंह, सूरज यादव, सचिव मंण्डी परिषद, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।