स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अधिक से अधिक ऐप करवायें डाउनलोड

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अधिक से अधिक ऐप करवायें डाउनलोड

जमानियां। स्थानीय विकास खंड में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गुरूवार को ब्लाक सभागार में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मोबाइल एप को चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम प्रकाश दूबे ने कहा कि स्वच्छता सर्वे शुरू हो गया है। इसके लिए टीम गांव का भ्रमण कर सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई का जायजा ले रही है। साथ ही सर्वे में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए आह्वान भी किया जा रहा है। कहा कि सर्वे में प्रत्येक बिंदु पर मिले अंक के आधार पर ही स्वच्छता का आंकलन होगा। गांव के लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण एप के माध्यम से फीडबैक देना के लिए कहा जा रहा है। विकास खंड सहित नगर क्षेत्र के लोग इस सर्वेक्षण में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर सकते हैं। ब्लाक क्वाडिनेटर लकी सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 2019 एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामों में स्वयं के द्वारा किये गये कार्यो को दर्शाने एवं दूसरों के लिए विकास एवं स्व्च्छता की दिशा में किये गये कार्यो की मिशाल कायम करने का असर मिल रहा है। इस कार्य को मोबाइल ऐप के माध्यम से फिड बैक दिलाकर स्वच्छता के इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वाहन किया। स्वच्छता सर्वेक्षण जांच टीम कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों पर हुए साफ-सफाई कार्य का फीडबैक प्राप्त करेंगे। कहा कि इसके तहत फोटोग्राफ एवं रिपोर्ट संबंधित ऐप पर डाउनलोड करना जरूरी है। प्ले स्टोर से एसएसजी 2019 एप के माध्यम से ऑन लाइन फीडबैक देने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु तैयार किए गए हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल पर एप डाउनलोड कर फिडबैक देने की अपील की। इस अवसर पर अक्षय कुमार‚ कृष्ण मुरारी‚ राम विलास‚ मोहम्मद इरसाद‚ आशा गुप्ता‚ संतोष गुप्ता‚ कृष्णा नंद‚ सीमा तिवारी‚ शिव शंकर राय‚ ताबीर अली‚ सुमन्त सिंह‚ राज कुमार‚ ताबीर अली‚ अजय कुमार‚ नंद लाल आदि मौजूद रहे। संचालन आशुतोष गिरी एवं राम नयन ने किया।