स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रम का होगा आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रम का होगा आयोजन

गाजीपुर। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप मे हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

उन्होने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14/15 अगस्त, 2019 को रात्रि प्रहर में ऐतिहासिक महत्व के शासकीय,अर्द्धशासकीय भवनों, वीर अब्दुल हमीद स्मारक ग्राम धामूपुर एवं शहीद स्मारक मुहम्मदाबाद के आस-पास सफाई व्यवस्था एवं प्रकाशमान किया जाये। 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम प्रातः 07ः00 से सभी स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात-फेरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के देख-रेख में दो भाग में आयोजित किया जायेगा। प्रथम टुकड़ी डिग्री कालेज चौराहा से प्रारम्भ होकर आर0टी0आई0 सिचाई विभाग चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगा, टुकड़ी टाउन हाल से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट त्रिमुहानी पर समाप्त होगी। ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्ट्रेट में स्कूली बच्चो में मिष्ठान वितरण किया जायेगा। प्रातः 08ः00 बजे सभी सरकारी तथा गैर सरकारी एवं शैक्षिक कार्यालयो पर गुलाब की पंखुडिया बाधकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, राष्ट्रगान होगा तत्पश्चात कलेक्ट्रेट प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। ध्वजारोहण के पश्चात् सदर तहसील के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं इनके आश्रितो का सम्मान जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
प्रातः 06ः30 से 07ः30 के मध्य बजे 05 किलो मीटर की दौड़ प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर आर्दश गॉव से आपस स्टेडियम में समाप्त होगी। प्रातः 10ः00 बजे जनपद के समस्त विद्यालयो में ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं नगर के तिराहो/चौराहो पर स्थापित विशिष्ट प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक दलित बाहुल्य बस्ती में कांशी राम आवास चान्दमारी में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कैम्प लगाया जायेगा तथा बस्ती में विशेष सफाई नगर पालिका परिषद द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक राजकीय सिटी स्कूल में 3 वर्गो में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा एवं पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जायेगा।
प्रातः 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक नगर पालिका गाजीपुर द्वारा 15/16 -08-2019 को मलीन बस्ती रजागंज 17/18 को मलीन बस्ती हाथीखाना 19/20-08 -2019 को मलीन बस्ती मुगलपुरा एवं 21/22-08-2019 को मलीन बस्ती झींगुरपटट्टी में विशेष सफाई अभियान चलाकर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 12ः30 बजे दोपहर जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका द्वारा किया जायेगा। दोपहर 01ः30 बजे जेल अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जिला कारागार में कैदियो को फल व मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 02ः00 बजे राजकीय विशेष गृह एवं मूक-बाधिर संस्थाओ में जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा मिष्ठान का वितरण किया जायेागा। अपरान्ह 03ः00 बजे से नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में पुरूष जूनियर वर्ग बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें खिलाड़ियो को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी सूरज यादव डी0आई0ओ0एस0, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी,डी0एस0ओ0, समाज कल्याण अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, यातायात पुलिस, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, नेहरू युवा केन्द्र, एवं सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।