स्वाइन फ्लू एक विषाणुजनित रोग है-मुख्य चिकित्साधिकारी

स्वाइन फ्लू एक विषाणुजनित रोग है-मुख्य चिकित्साधिकारी

गाजीपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीजनल-इन्फ्लूएन्जा ए-एच1 एन1 के दिशा निर्देश मे बताया है कि इन्फ्लूएन्जा ए-एच1 एन1 (स्वाइन फ्लू) एक विषाणुजनित रोग है।

यह विषाणु स्वाईन फ्लू से पीड़ित रोगियों या सूअर के पास रहने वाले व्यक्ति जो अक्सर संक्रमित होते है के सम्पर्क रहने वाले स्वस्थ व्यक्ति भी संक्रमित हो जाते है क्योकि संक्रमित व्यक्ति के छीकने, खासने, उसे छूने, हाथ मिलाने अथवा उसके द्वारा प्रयोग की गयी वस्तु जैसे रूमाल, चादर, इत्यादि को नाक या मुह से लगाने पर यह बीमारी फैलती है। इससे बचाव के लिए व्यक्ति को सर्दी जुकाम तथा खासी से पीड़ित व्यक्तियों के नजदीकी सम्पर्क से बचना चाहिए, संदेहास्पद स्वाईन फ्लू के रोगी से दूरी बनाकर रहे, अगर सम्भव हो तो पीड़ित को घर पर या अस्पताल मे अलग हवादार कमरे मे रखा जाय। इससे पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क मे आने पर अपना हाथ साबुन से अवश्य साफ करें, पीड़ित व्यक्ति को भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए, संदिग्ध रोगी नजदीकी सरकारी अस्पताल से परामर्श एवं परीक्षण कराये। स्वाईन फ्लू के सम्भावित रोगी अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या जिला अस्पताल से संपर्क कर सकते है। जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों मे इसकी जांच एवं उपचार की सुविधा उपलव्ध है।