स्वामी विवेकानंद के विचार युगों-युगों तक प्रासंगिक रहेंगे-पूर्व चेयरमैन

स्वामी विवेकानंद के विचार युगों-युगों तक प्रासंगिक रहेंगे-पूर्व चेयरमैन

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस से आयोजित एक सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन डीएवी इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युगों- युगों तक प्रासंगिक रहेंगे। वह युग दृष्टा थे। भारतीय सभ्यता और संस्कृति को विश्व पटल पर जिस प्रकार से उन्होंने रखा वैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता है।
आज आवश्यकता है हम सभी को उनके सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने की।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि क्या गलत है क्या सही है इस पर आत्म चिंतन करें तथा किसी के बहकावे में ना आकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे आवे। उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर भी प्रकाश डाला। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। समारोह को नगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रासबिहारी राय ,गदाधर
अशोक महाविद्यालय के प्रवक्ता रिचा राय अनिल पत्रकार अशोक कुमार राय प्रवक्ता, पारसनाथ सिंह यादव राज्य प्रशिक्षक, रामाधार यादव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । अध्यक्षता डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिशंकर ने किया । सभी का स्वागत नेहरू
युवा केंद्र के लेखाकार सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया ।संचालन प्रवक्ता संतोष तिवारी ने किया।