सड़कों के निर्माण में मानक की अनदेखी पर मुख्य अभियन्ता से मिले पूर्व मंत्री प्रतिनिधि

सड़कों के निर्माण में मानक की अनदेखी पर मुख्य अभियन्ता से मिले पूर्व मंत्री प्रतिनिधि

जमानियाँ।स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के सड़कों की दयनीय स्थिति व मानक के अनुरुप कार्य न होने के कारण पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग वाराणसी के मुख्य अभियन्ता(चीफ)ई०जी०पी० पाण्डेय से मुलाकात कर समस्याओ से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के अथक प्रयास से 228 करोड़ की लागत से स्वीकृत ताडीघाट-बारा मार्ग पूर्ववर्ती सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसमें 10 मीटर सड़क व 1.5 मीटर का दोनों तरफ पटरी बनना था।कार्य भी युद्ध स्तर पर मानक के अनुरुप शुरु हो गया,लेकिन भाजपा की सरकार आते ही मानक की अनदेखी होने लगी।सड़क व पटरी मिलाकर 13 मीटर का है लेकिन पुल मात्र 10 मीटर के बन रहे है,जिससे भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।रेवतीपुर में सड़क की चौड़ाई कम करके मानक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वही नईबाजार-देवैथा मार्ग जो 5.5 मीटर सीसी बनना स्वीकृत हुआ है जिसपर मानक की अनदेखी की जा रही है।इस मार्ग पर पुराने व जर्जर पुल को तोड़कर नये पुल बनाने के जगह पुराने पुल से ही जोड़कर पुल की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है जो गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते है।श्री सिंह ने बताया कि गुणवत्ता में सुधार व कार्य में तेजी तथा सपा सरकार के अधूरे कार्य यथाशीघ्र पूरा नही किया गया तो हम आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगे।उक्त मौके पर विवेक सिंद,सगुन रघुवंशी,अनिल यादव,गोल्डी सिंह,मिठ्ठू सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।