सड़क न बनने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का लिया निर्णय

सड़क न बनने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का लिया निर्णय

गाजीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के टड़वा टप्पा गांव में महिला व पुरुष जनप्रतिनिधियों के वादे से आजिज आकर बैनर व होडिग्स लेकर सड़क पर उतर गये तथा रोड नही तो वोट नही का नारे लगाते हये जुलूस निकालकर मतदान नही करने का निर्णय लिये।

ज्ञात हो कि टड़वा टप्पा गांव की आबादी 2200 सौ के करीब है और यह गांव गाजीपुर-मऊ जनपद के सीमा पर बसा है। गाजीपुर-आजमगढ़ राष्ट्रीय राज मार्ग टड़वा टप्पा गांव से होते हुये मऊ जनपद को जोड़ती है।इस गाँव का सम्पर्क मार्ग 25वर्षो से टूटा हुआ है।गाँव के लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।बरसात के दिनों में यह मार्ग अत्यन्त ही कष्टकारी हो जाती है। ग्रामीणों ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज ,विधायक सुब्बा राम ,विधायक त्रिवेणी और रेल व संचार मंत्री मनोज सिन्हा जैसे जनप्रतिनिधियों ने एक से दो माह में सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन दिया लेकिन कभी मूड कर इस सड़क के तरफ देखा भी नही ।इससे अजीज आकर प्रदीप कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने जगह जगह होडिग लगाकर किसी भी प्रत्याशी को गांव के अंदर न आने की हिदायत दी।इस मौके पर प्रधान हरिबंश चौहान, रामजन्म चौहान, विजय पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, रामदिलाश कुशवाहा, वेहफू राम, फूलचंद प्रजापति, फुलझड़ीदेवी,वसीरअहमद,कतवारूबनवासी,सीताबाई,इन्द्रवती,प्रभारन,सुगिया,रुक्मिना,सुखिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।