हमीद सेतु : श्रमदान में जुटे युवक एन एच ए आई को दिखा रहे आईना

हमीद सेतु :  श्रमदान में जुटे युवक एन एच ए आई को दिखा रहे आईना

सुहवल। गंगा नदी पर स्थित करीब एक किमी लंम्बे हमीद सेतु को लेकर विभागीय अधिकारियों के द्वारा बरती जा रही घोर उदासीनता को लेकर आज क्षेत्र के दर्जनों गाँव के युवाओं ने युवा समाजसेवी योगी हर्ष सिंह एवं विवेक सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने सेतु की पटरियों के दोनों तरफ जगह-जगह जमी रेत को श्रमदान के जरिए साफ करने के लिए फावडा, झाडू आदि लेकर पुल पर पहुंचे जहाँ युवाओं ने विभागीय के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए अपने सफाई अभियान में जुट गये,युवाओं को देख राह से गुजर रहे बहुत से लोगों ने उनके श्रमदान को देख उनकी हौंसला अफजाई करने के साथ ही इस श्रमदान में सहयोग भी किया ।लोगों का कहना था कि सेतु की देखरेख में बरती जा उदासीनता का ही नतीजा है कि आज यह महत्वपूर्ण सेतु 11 माह बाद भी भारी वाहनों के लिए मरम्मत के बाद नहीं खोला जा सका है, युवा समाजसेवी योगी हर्ष सिंह ने कहा कि यह श्रमदान तब तक चलता रहेगा जब तक कि पूरे पुल के दोनों तरफ जमी रेत साफ नहीं हो जाती है, कहा कि पुल के ऊपरी सतह के दोनों तरफ महीनों से पटरियों के किनारे जमी धूल के सफाई न होने से साइकिल, बाइक सवार आदि राहगीर बडे वाहनों के बगल से गुजरते समय उनसे बचने के चक्कर में पहिया धूल में अचानक पडने से गिर कर चोटहिल हो जा रहे है इसको लेकर कई बार विभागीय लोगों से लिखित एवं मौखिक शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन महज आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला ।वहीं विवेक सिंह ने कहा कि एन एच ए आई की इस उदासीनता को हम कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकते कहा कि अगर इसी तरह पुल को लेकर लापरवाही जारी रही तो हम युवा आन्दोलन को बाध्य होगें, वहीं कहा कि अगर पुल पर किन्हीं कारणों से कोई हादसा राहगीरों के साथ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संम्बन्धित विभाग की होगी, युवाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रात्रि हो या दिन चाहे किसी वाहन से पुल पार करें हमेशा पटरियों के किनारे जमी धूल देख लोग सिहर जा रहे है जो आवागमन करने में किसी खतरे से खाली नहीं है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ग्राम प्रधान रमेश सिंह, गांधी सिंह, अनंत सिंह, मोनू सिंह, चंद्रभान सिंह, सुनील चौधरी, संजय पांडे, गोगा मिश्रा, उज्जवल सिंह, दीपू सिंह, पंकज, बबलू सिंह, आदित्य सिंह, शंभू आदि युवक श्रमदान में लगे रहे ।