हाइटेंशन तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,दो झुलसे

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,दो झुलसे

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरिला गांव निवासी तीजाराम 66 वर्ष की मंगलवार की अपराह्न करीब डेढ़ बजे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।

वृद्ध पिता को बचाने की चक्कर में उसकी पुत्री बबिता 25 वर्ष व पौत्री प्रियंका 10 वर्ष भी बुरी तरह से झुलस गईं। सूचना पर पहुंची कन्दवा पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया ।
तीजाराम मंगलवार को अपनी पुत्री बबिता व उसकी बेटी प्रियंका के साथ बरिला गांव से उत्तर तरफ बटाई पर लिए खेत की निराई करने गये हुए थे। निराई के दौरान तीजाराम को प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए खेत की मेढ से होकर पास में स्थित पंपिग सेट पर अपनी प्यास बुझाने के लिए जा रहे थे । उसी दौरान काफी नीचे से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट मे आ गये। पिता को छटपटाते देख खेत में सोहनी कर रही पुत्री बबिता व पौत्री प्रियंका ने बचाने का प्रयास किया ।जिससे वह भी करेन्ट की चपेट मे आकर बुरी तरह झुलस गयीं। आसपास मौजूद लोगों ने लाठी डंडे से विद्युत प्रवाहित तार से तीनों लोगों आजाद कराया । वहीं ग्राम प्रधान देवेन्द्र राय ने पावर हाउस पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया ।तीजाराम की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं पुत्री व पौत्री को इलाज के लिए जमानियां स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । वृद्ध के पुत्र राजेश ने घटना की सूचना कन्दवा थाने पर दिया । घटना की जानकारी पर तहसीलदार सदर फूलचंद यादव व एडिशनल एसपी प्रेमचन्द मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया ।