जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार निवासी दिनेश जायसवाल का छोटा पुत्र 28 वर्षीय पुत्र आशीष जायसवाल दिल्ली में रह कर नोकरी करता था और जिसका 14 तारीख रविवार को साम 4 बजे के करीब अचानक चक्कर आने से गिर गया और अचेत हो गया। जिसे आनन फानन में लोग निजी चिकित्सालय ले गए जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मंगलवार को चक्कबाँध गांव स्थित गंगा घाट पर दाह-संस्कार किया गया।
जवान पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। लड़के के पिता दिनेश जायसवाल कुछ लोगो के साथ रात में ही दिल्ली के लिए निकल गए। परिजनों ने मुताबिक आशीष जायसवाल लगभग दस वर्षो से दिल्ली में रह रहा था और वही से एमबीए की पढ़ाई करके वेदांता होटल में नोकरी करता था। दिनेश जायसवाल के दोनो पुत्रो में आशीष छोटा पुत्र था।बताया कि अचानक हुई घटना मौत के बाद दिल्ली में ही पीएम कराया गया । जिसमें मौत का कारण हाडटैक बताया गया है। परिजन दिल्ली से आशीष का शव एम्बुलेंस से लेकर पैतृक आवास पर ले मंगलवार को दिन में 10 बजे के करीब लाये। आशीष को चक्काबाँध गांव के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार विधि विधान से किया गया। मुखाग्नि पिता दिनेश जायसवाल ने दिया। इस अवसर पर लक्षिराम सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता, डां अखिलेश शर्मा शास्त्री, ग्राम प्रधान अजय गुप्ता, सभासद विकाश जायसवाल, सभासद प्रमोद यादव, सभासद बृजेश जायसवाल, संतोष वर्मा, विजय श्याम पाण्डे, मोहन जायसवाल, दिनेश यादव, अमित उपाध्याय, राकेश जायसवाल, बलवंत सिंह, सतीश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।