हार से हताश नहीं होना चाहिए-खंड शिक्षा अधिकारी

हार से हताश नहीं होना चाहिए-खंड शिक्षा अधिकारी

बिरनो(गाजीपुर)। 67 वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ।

जिसमें ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लेकर अपने हुनर का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, समूह गान, पीटी, लोकगीत, डिस्को, एकांकी, गोला फेक, दौड़, कुश्ती, लंबी कूद आदि खेलों के कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय एवं विशिष्ट अतिथि विकास खंड अधिकारी रामविलास राम रहे। सर्व प्रथम मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि ने कहा गया कि ग्रामीण अंचल में इस प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार और जीत दोनों ही सुनिश्चित हैं, परंतु हार से हताश कभी नहीं होना चाहिए। हमेशा अपने लक्ष्य को पाने की एक ललक होनी चाहिए तो खुद मंजिल मिल जाती है। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी रामविलास राम द्वारा कहा गया कि लक्ष्य पाने के लिए हमेशा संघर्ष जरूरी है क्योंकि मेहनत का फल मीठा होता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों का समाजिक विकास होता है। खेल से आपसी प्रेम पनपता है जो अपने आप में सौहार्द कायम करता है। मैं इस तरह के आयोजनकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी नरेंद्र दुबे, रामजी विश्वकर्मा अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बिरनो, महातिम सिंह यादव, प्रमोद तिवारी, डॉ कमलेश यादव, अमरनाथ यादव, बृजेश दुबे, पुष्पा ठाकुर, सुषमा यादव, मीरा यादव, शिखा सिंह, सरिता, सुनीता यादव, वीरेंद्र यादव, राधेश्याम पांडे, गुलाब वर्मा, वीरेंद्र कुमार गौतम, प्रवीण कुमार पांडे, प्रेम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शिवलोचन यादव, जयप्रकाश यादव, तपेश्वर यादव, अश्वनी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश गुप्ता प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल बिरनो व संचालन रामजी विश्वकर्मा ने किया।