ग़ाज़ीपुर। एक ओर जहां शासन प्रदेश में संचारी रोग अभियान चला रहा है तो दूसरी ओर गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मानसिक रोग आदि से ग्रसित मरीजों की नि:शुल्क जांच की व्यवस्था हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) के माध्यम से की जा रही है जिसके लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्यरत एएनएम को दो दिवसीय एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण टाटा कंसलटेंसी के प्रशिक्षक द्वारा दिया गया। ट्रेनिंग प्राप्त कर चुकी एएनएम को नोडल अधिकारी डॉ के के वर्मा और एसीएमओ डॉ आर के सिन्हा के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
नोडल अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि जनपद के सैदपुर, मनिहारी, मरदह, देवकली ब्लाक में 30 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाए गए हैं जहां पर आरोग्य केंद्र का संचालन वहां पर तैनात एएनम के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए यह ट्रेनिंग उन्हें दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में शासन के द्वारा पूर्व में ही कार्यकर्ताओं को टेबलेट का वितरण किया जा चुका है और इस टैबलेट के माध्यम से आशाओं के द्वारा गैर संचारी रोगों हेतु सी-बैक फार्म भरकर लाए गए रिकॉर्ड रखना है।डीसीपीएम अनिल वर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा है कि ऐसे रोग जो एक से दूसरे में नहीं फैलते हैं जिसमें हार्ट, सूगर, कैंसर (ब्रेस्ट,सरवाइकल), ब्लड प्रेशर, मानसिक रोग शामिल हैं। इन रोगों की जांच इन सेंटरों पर निःशुल्क की जाएगी। इसके पश्चात इन्हें इलाज हेतु पास के पीएचसी, सीएचसी के साथ ही जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।उन्होंने बताया कि आशाओं के द्वारा भरे हो जा रहे सी-बैक फॉर्म में 30 साल के ऊपर के लोगों की जानकारी ली जाएगी जिसके बाद एएनएम के द्वारा इन लोगों में रोगों की पहचान की जाएगी। यह क्रम लगातार चलता रहेगा और एक व्यक्ति की जांच प्रति साल होती रहेगी। इसके अलावा जो लोग भी डायरेक्ट इन सेंटरों पर पहुंच जाएंगे उनका भी नि:शुल्क जांच और उन्हें दवा दी जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जनपद में 30 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण हो चुका है जबकि दूसरे चरण में 89 वैलनेस सेंटर का निर्माण होना है जिसके लिए शासन से अप्रूवल भी मिल चुका है और तीसरे चरण में जिले के सभी उपकेंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से सुसज्जित हो जाएंगे।इस अवसर पर एचएमआईएस शिव कुमार यादव, बीसीपीएम करंडा प्रमोद और लेखाकार अमित राय के साथ ही ट्रेनिंग ले रही एएनएम मौजूद रहीं।।