हैलो और निकल गये 29 हजार रूपये

हैलो और निकल गये 29 हजार रूपये

जमानियां। हैलो मैं डीएफएम (डिव‍िजनल फाइनेंस मैनेजर) रेलवे दानापुर मंडल से बोल रहा हूं। आपका वेतन अगले माह नही आयेगा क्योंकि आपका बैंक एकाउंट अपडेट नही है। जिसे चालू करने के लिए मोबाइल में गयी ओटीपी बताये । स्‍टेशन प्रबंधक ने ओटीपी बतायी और 29 हजार रूपये खाते से निकल गये।

रेलवे स्‍टेशन के स्‍टेशन प्रबंधक गणेश सिंह के साथ यह वाक्‍या 16 जून को घटना घटा। जिसके बाद उन्होंने 17 जून को भारतीय स्‍टेट बैंक और केातवाली में घटना की शिकायत की। जिस पर बैंक की ओर से एटीएम बंद कर दिया गया लेकिन खाता यथावत चालू रहा। जिसके बाद 1 जूलाई को उनका वेतन आया और चालाक ठग ने तत्‍काल एक के बाद एक तीन ट्रांजेक्‍शन कर 58 हजार रूपये निकाल लिये। स्‍टेशन प्रबंधक गणेश सिंह ने बताया कि बैंक में खाते को बंद करने का आवेदन दिया गया था लेकिन बैंक कर्मियों ने एटीएम मात्र बंद कर छोड़ दिया। उन्होंने लापरवाही की वजह से उनका पैसा दूबारा निकला है। उन्होंने स्‍थानीय कोतवाली और बैंक कर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को आज प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। उनका कहना है कि पुछे गये ओटीपी से यूपीआई एक्‍टीवेट कर लिया गया है। जिससे खाते से पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने जल्‍द से जल्‍द जालसाज के पकड़ कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का गुहार लगाया है। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्‍द जालसाज पुलिस के गिरफ्त में होंगे।