जमानियां। स्थानीय नगर स्थित सरकारी पशु अस्पताल परिसर में नगर पालिका परिषद की ओर से निर्मित अस्थाई गौ- वंश आश्रय स्थल में करीब 101 पशुओं को रखा गया है। जिसमें से 99 बैल और दो गाय है।
इस संबंध में नपा के कर निरीक्षक विजय शंकर राय ने बताया कि पशुओं की देख रेख में कोई कमी नही है। सुबह शाम दोनों समय पशु चिकित्सक द्वारा एक एक पशुओं की जांच की जाती है और जरूरत के अनुसार दवा किया जाता है। वही नियमित टिकाकरण भी किया जा रहा है। बताया कि पशुओं के आहार की भी कमी नही है प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है। लोगों का कहना है पशुओं का बेहतर ढंग से देखभाल होता देख तथा उनके चारा- पानी व धूप बारिश से बचाव के स्थाई इंतजाम को देख उन्होंने खुशी जाहिर किया। कहा कि निराश्रित पशुओं का बेहतर ढंग से इंतजाम किया गया है लेकिन इन पशुओं के खुराकी के लिए 30 रूपये प्रति पशु के आधार पर मिलते है जो काफी नही है।