गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी की उपस्थिति में 75-गाजीपुर के तीन विधान सभा में तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट का ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का प्रशिक्षण कार्य सकुशल सम्पन्न हुआ।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, सम्बन्धित विधान सभा के ए0आर0ओ0, तहसीलदार एवं प्रत्येक कक्ष में मास्टर ट्रेनरो के उपस्थिति मे ट्रेनिंग करायी गयी। पी0जी0कालेज गोराबाजार के 04 कक्षो मे 75-गाजीपुर लोक सभा क्षेत्र के तीन विधान सभा में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट को तीन शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे सुबह 09 बजे से 11 बजे तक विधान सभा जखनियां, दोपहर 12 बज से 02 बजे तक सैदपुर एवं अपरान्ह 03बजे से 05 बजे तक सदर व जंगीपुर में लगाये गये सेक्टर को प्रशिक्षण दिया गया है। तीनो विधान सभा के कुल मिलाकर 109 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उनसे किसी भी प्रकार की समस्या है तो तत्काल जनकारी लेते हुए उसका
निस्तारण कराने का निर्देश भी दिया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट से प्रशिक्षण को भॅली-भॉति समझ लेने के सम्बन्ध में एवं प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर उनसे लिया गया।