मरदह।थाना क्षेत्र बरही गांव स्थित हरिजन बस्ती के पास शनिवार की दोपहर तीन बजे किसानों के खेतो में गेहू की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी,जिससे गांव 8 किसानों का 12 बीघा गेहू की फसल जलकर खाक हो गयी।आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया।
मौके पर पहुँचे बरही,नसरतपुर,पलहीपुर,मलिकनाथपुर,गुलालसराय गांव के हजारो की संख्या में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लाठी डंडे से आग बुझाने में किसी तरह सफलता पायी।धू-धू कर जल रही गेहू की फसल को आग की लपटें अपने मे समेटती जा रही थी।ग्रामीणों का बड़ा हुजूम आग बुझाने को दौड़ा।जिन किसानों की फसले जली उसमे से रामबिलास सिंह,प्रवीण सिंह,पुनीत सिंह,शशिबाला सिंह,रामनिवास सिंह,वीरेंद्र सिंह,कैलाश यादव,रामनरेश यादव,रामित यादव,सम्बिका यादव,अम्बिका यादव आदि किसानों की लगभग 12 बीघा फसल कुल मिलाकर जलकर खाक हो गयी।मौके पर घटना सूचना पाकर मरदह, बिरनो पुलिस पहुँची।फसल जलने के बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पानी का झिड़काव कर औपचारिकता पूरी की।क्षेत्रीय लेखपाल रामकेर ने किसानों की जली फसल का आर्थिक मूल्यांकन कर विधिक कारवाई किया।वहीं मौके पहुँचे अनुसूचित प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डां अवधेश भारती ने किसानों के उचित क्षतिपूर्ति के मांग को लेकर किसानों के नेतृत्व मेंं जमकर नारेबाजी की क्षेत्रीय लेखपाल के आश्वासन पर मामला शांत हुआ ।