जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाडीह गांव में गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे सरकारी जमीन पर डॉ भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को रखने को लेकर ग्रामीण व पुलिस आमने-सामने हो गई। पुलिस ने हल्का बल कर ग्रामीणों को खदेड़ा तथा उपद्रव कर रहे करीब 13 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार की शाम जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी टंकी के लिए चिन्हित सरकारी भूमि पर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों का एक पक्ष ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे तो दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। दूसरे पक्ष ने तहसील प्रशासन को सूचना दी। राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर एक पक्ष को काफी समझाया तथा उच्च अधिकारियों को सूचित किया।उच्चाधिकारी के निर्देश पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दो पुलिसकर्मी की तैनाती की गई। जिसके बाद शाम के समय कुछ उपद्रवियों ने पुनः मूर्ति रखने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा पुलिस बल संग पहुंची तथा ग्रामीणों को समझा कर स्थान को खाली कराया तथा मूर्ति को लेकर वापस लौट गई। उनके जाते ही ग्रामीणों के दोनों पक्षों में ईट-पत्थर चलने लगें। सूचना मिलते ही पुनः मौके पहुँची पुलिस बल को देख मूर्ति खाने वाला पक्ष और उग्र हो गया तथा तीखी नोकझोंक के साथ पत्थर चलाने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को दूर तक खदेड़ा दिया। जिसके बाद देर रात तक उपद्रवियों की धर पकड़ चलती रही। पुलिस ने इस मामले में करीब 13 लोग अमित कुमार(25)‚ दीन बुंधु (30)‚ तेजू (45)‚ रविचन्द पासी (20)‚ दुलार चन्द (65)‚ सुभाष पासवान (53)‚ बनारसी पासी (59)‚ माला राम (55)‚ रवि प्रकाश (25)‚ रमावती (45)‚ रेखा (28)‚ शिवा नन्द (30)‚ दीनदयाल (30) आदि कुल 13 को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो महिला सहित एक दिव्यांग शामिल है। गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है। इस संबंध में कोतवाल दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।