
गाजीपुर। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज गाजीपुर जनपद में ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ टैगलाइन के अंतर्गत 15 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, परियोजना निदेशक राजेश यादव समेत कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज को एकजुट करने और समानता स्थापित करने का अद्भुत कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा और वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक रहा है। भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बाबा साहब के विचारों को अपनाने पर बल दिया और कहा कि यदि देश को आगे बढ़ाना है तो शिक्षित होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अद्वितीय कार्य किया है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान निर्माण के दौरान सभी धर्मों, वर्गों और जातियों को समान अधिकार दिलाने का विशेष ध्यान रखा। नारी सशक्तिकरण, शिक्षा और मताधिकार के क्षेत्र में भी उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने कहा कि विविधता भरे देश में अखंडता स्थापित करना डॉ. अंबेडकर के नेतृत्व का परिणाम है। उनके नेतृत्व में निर्मित संविधान ने “विविधता में एकता” के भारतीय मूल्य को साकार किया। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि समाज का हर वर्ग संविधान के तहत बराबरी का दर्जा पाए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर समाज और देश के विकास में योगदान दें। मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे सफल लोकतंत्र है, और इसका श्रेय डॉ. अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को जाता है। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की जीवनी और पुस्तकों को पढ़ने की भी सलाह दी। गाजीपुर जनपद मुख्यालय के साथ-साथ समस्त तहसीलों, विकास खंडों और ग्रामीण अंचलों में भी बाबा साहब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर चंद्रशेखर यादव, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार सहित कलेक्ट्रेट और विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।