जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मथारा गंगा घाट पर शनिवार की पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे स्नान करने के दौरान गंगा में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कलकत्ता से अपने पैतृक ग्राम खिजिरपुर आया फरहान अली खान पुत्र शौकत अली खान (15) अपने दोस्तों के साथ घर से प्रातः 10 बजे ग्राम मथारा स्थित गंगा घाट पर स्नान करने गया। स्नान करने के दौरान व गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। साथी बचाने का पूरा प्रयास किये लेकिन सफलता न मिलने के कारण चिल्लाने लगे लेकिन वहाँ पर किसी की मौजूदगी न होने के कारण किशोर को गहरे पानी में डूब गया। साथी घटना की सूचना परिजनों को दिये तो कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ग्रामीण व गोताखोर की मदद से किशोर को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया। कड़ी मसक्कत के बाद शव को बरामद किया। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।