गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सोहिलापुर गांव में विजिलेंस व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने मॉर्निंग रेड किया। ये मॉर्निंग रेड बिजली विभाग के एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने मॉर्निंग रेड किया। मॉर्निंग रेड के दौरान के दौरान बिजली चोरी में 16 उपभोक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसमें से 4 उपभोक्ताओं ने अपना कागजात दिखाया गया। कागजात दिखाने पर 4 लोगों को छोड़ दिया गया। बाकी 12 उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस थाना एंटी पॉवर थेप्ट कार्यालय रौजा में मुकदमा दर्ज किया गया। इस बात की पुष्टि बिजली विभाग के एसडीओ सुधीर कुमार ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज बिजली चोरी के खिलाफ सोहिलापुर गांव में विजिलेंस की टीम के साथ मॉर्निंग रेड किया गया है। जिसमें बिजली चोरी में 16 उपभोक्ताओं को चोरी में पकड़ा गया है। जिसमे से 4 लोगों ने अपना कागजात दिखाया तो पता चला कि इन लोगों का कनेक्शन सही है। उन 4 लोगों को छोड़ दिया गया। बाकी 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन सभी 12 लोगों से 25 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की जाएगी। इस कार्रवाई से बिजली विभाग को तकरीबन 25 लाख रूपये के राजस्व का इजाफा होगा।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024