17 जातियों को पिछड़ी से अनुसूचित में नही किया गया तो होगा 10 तारीख को धरना प्रदर्शन

17 जातियों को पिछड़ी से अनुसूचित में नही किया गया तो होगा 10 तारीख को धरना प्रदर्शन

जमानियां। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की मासिक बैठक हेतिमपुर गांव स्थित सन्त जुड़ेदास शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को आहुत की गयी। जिसमें पार्टी को मजबूती देने के साथ सदस्‍यता अभियान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष शिव कुमार विन्द ने कहा कि लोहार, कश्यप, विन्द, निषाद, केवट, पाल, राजभर, नाई, माली आदि सहित जो 17 जातियां है उसे अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए। यदि योगी सरकार इन 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल नही करती है तो पार्टी गाजीपुर जनपद स्थित सरजू पाण्डे पार्क में 10 जुलाई को आरक्षण के सवाल पर धरना प्रदर्शन करेगी। वही उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आगामी 10 जुलाई के धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धरना को सफल बनाये। इस दौरान पार्टी को मजबूती देने के साथ सदस्‍यता अभियान पर भी विस्‍तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर रामचेला बिन्‍द, राजाराम, ओम प्रकाश, राजकुमार बिन्‍द, बाबुनन्द, मोहन, गुल्लू, साधु, रुस्तम, तपेश्वर बिन्‍द, रामबचन निषाद आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता मुरलीधर बिन्‍द और संचालन मदन मुरारी बिन्‍द ने किया।