जमानियाँ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र ग्राम बहादुरपुर के बिन्दपुरवा बस्ती निवासी सुसमा (22) पति जयहिन्द बिन्द का शनिवार की सुबह करीब 10 बजे आकाशीय बिजली लगाने से झुलस गई।
परिजनों निजी अस्पताल ले गये लेकिन हालात गम्भीर होने के कारण चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। महिला घर के आंगन में खडी थी तभी आकाशीय विजली की चपेट में आ गई।