हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के मधूमालपुर उर्फ मदनपुरा गांव के पूरब ओर सिवान में मंगलवार कि सुबह गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक राकेश गुप्ता उर्फ डब्बू कि हत्या के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। मधूमालपुर उर्फ मदनपुरा गांव में हुए हत्या को लेकर पुलिस फोरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम का सहयोग ले रही है। वर्तमान समय में पुलिस के पास हत्या का मोटिव (वजह) भी नही है। जिससे पुलिस को तफ्तीश करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि राकेश का गांव में किसी से कोई विवाद भी नहीं था। ऐसे में  धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या के पीछे उसके किसी करीबी  का हाथ होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से राकेश के सेलफोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा जुटा कर हत्यारों तक पंहुचने का प्रयास कर रही है। वहीं मौके पर पंहुची फोरेंसिक टीम ने देर शाम तक घटनास्थल व रास्ते में आस-पास पड़े खून के धब्बों की जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने में लगी रही। मौके पर पंहुची क्राइम ब्रांच की टीम भी पुछताछ कर  जांच-पड़ताल करती नजर आई।  बुधवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। बुधवार को भी पुलिस ने  कई लोगों से पूछताछ किया हालांकि पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पंहुची है। मंगलवार कि देर रात औरंगाबाद से गांव पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनका परिवार यहां नहीं रहता है। जिस कारण से किसी से काई अदावत भी नहीं है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए तेजी से जांच किया जा रहा है। बारिकी से हर पहलू को जांचा और परखा जा रहा है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।