गाजीपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समिति के सदस्यों की बैठक मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में बुद्धवार को विकास भवन सभागार मे सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 25 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थाओं/कार्यालयों, उपस्थित नागरिकों का मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाने का कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि लंका मैदान मे भारत का सम्पूर्ण नक्शा बनाया जाय जिसमे लगभग 2500 छात्र और व्यक्ति खड़ा हो सके। जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रम मे सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा लंका मैदान से प्रातः 9.00 बजे रैली निकाली जायेगी। जिसमे सभी विद्यालयों के एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 एवं परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अपने अध्यापको के साथ प्रतिभाग करेंगे, जिसे उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी की देख-रेख मे रैली क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पूर्वान्ह 10 बजे गांधी पार्क आमघाट मे सभा के रूप मे परिवर्तित होगी।जिला क्रिड़ा अधिकारी की देख-रेख मे अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक हाकी व कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न करायी जायेगी, जिसमे सम्मिलित हुए
प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
24 जनवरी को महिला पी0जी0 कालेज मे स्वीप कोआर्डिनेटर/नेहरू युवा केन्द्र की रेख-रेख मे एक नुक्कड़ नाटक आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा विद्यालयों मे निबन्ध प्रतियोगिता कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाय। स्वच्छ शहर-स्वस्थ लोकतन्त्र, सबकी भागीदारी-मजबूत लोकतन्त्र का संदेश देने हेतु सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पखवारा दिवस मनाने हेतु 27 जनवरी को जिला क्रिड़ा अधिकारी/जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी की देख-रेख मे विकलांगों/वृद्धों की दौड़ कराने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक के अंत मे उपस्थित सभी अधिकारियों को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मे वृहद रूप से मनाये जाने एवं अपना सक्रिय सहयोग देने हेतु अपेक्षाओं के साथ कार्यवाही समाप्त की गयी।