
जमानिया। पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दीपक खरवार नामक युवक को 25 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को चक्का बांध पुलिया के पास गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। दीपक खरवार बिहार में ऊंचे दामों पर शराब बेचने की फिराक में था।
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र कुशवाहा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लास्टिक के झोले में शराब लेकर बिहार जाने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चक्का बांध पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति झोला लेकर आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान बरुईन, थाना जमानिया निवासी दीपक खरवार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि झोले में अवैध अंग्रेजी शराब है, जिसे वह बिहार में महंगे दामों पर बेचता है। झोले की तलाशी लेने पर “आफ्टर डार्क ब्ल्यू रेयर ग्रेन व्हिस्की” ब्रांड की कुल 25 शीशी (प्रत्येक 180 मि.ली.) बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब के संबंध में कोई वैध प्रपत्र नहीं मिला। बरामद शराब को सील कर उसका नमूना सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दीपक खरवार के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।