31 जनवरी को होगा टेंडर

31 जनवरी को होगा टेंडर

गाजीपुर । जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि मिशन निदेशक उ.प्र. लखनऊ के निर्देशानुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुजल एवं स्वच्छ गांव विषय पर आधारित 03 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पुस्तिका ग्राम पंचायत एवं खण्ड प्रेरको को अनिवार्य रूप से उपलव्ध करायी जानी है।

जिसके क्रम में कार्यालय स्तर से 27.12.2019 के माध्यम से ई-टेण्डर प्रपत्र 27.12.2019 से 01.01.2020 के मध्यान्ह 4 बजे तक निविदा आमंत्रित करते हुए इच्छुक निविदाताओं से कोटेशन आमंत्रित किये गये है। इस टेण्डर निविदा समिति के समक्ष 01.01.2020 को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट भवन ई-डिस्ट्रिक्ट कक्ष मे खोले जाने की सूचना प्रकाशित की गयी थी। जिसे अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया है। इस कार्य कराने के लिए टेण्डर पुनः दिनांक 31.01.2020 को प्रातः 11बजे जिला विकास अधिकारी, गाजीपुर की अध्यक्षता मे गठित समिति के सदस्यों के समक्ष कलेक्ट्रेट भवन, ई- डिस्ट्रिक्ट कक्ष में खोला जायेगा।