जमानियां । कोतवाली क्षेत्र के रामनारायनपुर गांव के पास स्थित देशी शराब की दुकान के लूट में असफल बदमाशों ने रविवार की रात्रि 8:30 बजे सेल्समैन रंजीत (26) और मकान मालिक रामेश्वर सिंह उर्फ बंगाली (45) पर फायर झोंकने के मामले में पुलिस के हाथ 45 घ्ांटे बीतने के बाद भी खाली है।
पुलिस के लिए चुनौती बना हत्या का प्रयास के इस मामले में 45 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी और न ही इस में प्रयोग किये गये असलहा, मोटर साइकिल को ही खोज पायी है। सांप निकलने के बाद लकीर तलाशती पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। अंधेरे में पुलिस तीर चला रही पुलिस और अब ग्रामीणों से पुछताछ कर रही है। सुत्रों की माने तो इस घटना की गुत्थी को सुलझाने के बहुत करीब पहुंच गयी है लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। ज्ञात हो कि रिटायर्ड फौजी मकान मालिक रामेश्वर सिंह उर्फ बंगाली, सेल्समैन रंजीत के साथ रात्रि में दूकान बंद करने के लिए जैसे ही दूकान के बाहर निकले तो पहले से घात लगा कर बैठे कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसका विरोध किया गया और अंदर जाने लगे तो बदमाशों ने गोली मार दी। जिसमें रिटायर्ड फौजी को बांये हाथ में गोली लगी और मांस निकल गयी। वही एक गोली सेल्समैन के होठ को छूता हुआ निकल गया। जिससे उसका दांत और होठ में गंभीर चोट आई है। दोनाें घायलों का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है और हालत में सुधार है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले प्रयोग किया गया असलहा और मोटर साइकिल को खोजा रहा है। घटना की पुछताछ आस पास के ग्रामीणों से भी की जा रही है और ब्यान दर्ज किया गया है। मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। जांच अभी की जा रही है, जल्द मामले का निष्कर्ष निकाल देना उचित नहीं है।