51 पात्रों को बांटा गया गोल्‍डन कार्ड

51 पात्रों को बांटा गया गोल्‍डन कार्ड

जमानियां। नगर पालिका क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्‍ला स्थित कुमार लॉन में गुरूवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 51 पात्रों को विधायक सुनीता सिंह ने गोल्डन कार्ड बांटा गया। कार्ड पा कर गरीबों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि योजना के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में भी इस कार्ड के जरिये गरीबों कार्ड धारकों को सुविधा दी जाएगी। चिकित्सालय में मरीजों की सहायता के लिए आरोग्य मित्र की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि कैंसर, हदय रोग सहित 1350 बीमारियों का इस योजना में इलाज कराया जा सकता है। परिवार के लोगों की संख्या या उम्र बाध्य नहीं है। कहा कि सरकार गरीबों के हीत के लिए लगातार कार्य कर रही है और जरूरतमंदों को सीधे लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार की योजना है कि सभी को आवास, स्‍वास्‍थ्‍य आदि मुहैया कराये। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुनीता सिंह ने लाभार्थियों जयदीप राय, जोखन गुप्ता, कैलाशपति गुप्ता, राजेश चौधरी, पप्पू चौधरी, शशिकांत बरनवाल, जितेंद्र वर्मा, शौकत अली, श्रीचन्द्र गुप्ता, तेजू कन्नौजिया आदि सहित 51 पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मौके पर मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी नान्‍हू राम, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी डां अनिल कुमार रतनेश, डा. रूद्रकांत सिंह, महेंद्र सिंह, संजय जायसवाल, रविन्द्र यादव, श्रवण कुमार गुप्ता, प्रेम बागी, सच्चिदानंद सिंह, शिवानंद पाण्डेय, मनीष सिंह, सुनील सिंह, सुमन वर्मा, एकलाख अहमद, पप्पू तिवारी आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।