अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(युवा)का 51वां विशाल महापंचायत संपन्न

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(युवा)का 51वां विशाल महापंचायत संपन्न

करण्डा(गाजीपुर)।स्थानीय ब्लाक के ग्राम दीनापुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(युवा)का 51 वां विशाल महापंचायत संपन्न हुआ।महापंचायत में वक्ताओं ने संगठन की एकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा मैं भी आप के तरह ही संगठन का सिपाही हूँ।संगठन ही वह ताकत है जिसके द्वारा बडे से बड़ा कार्य संपादित किया जा सकता है।अब समय आ गया है कि हम अपने मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक मंच पर आ जाएं। ताकि हमारा वजूद कायम रह सके।आगे उन्होंनें कहा कि समाज में हम भाईचारे का संदेश देते हुये लोगों के सुख दुःख में भागीदारी निभाएं।यही क्षत्रिय समाज का सामाजिक दायित्व है।गिले शिकवे भूलकर समाजिक समरसता स्थापित करें। हम भी सभ्य समाज के अगुओं में से हैं।वाराणसी जिला प्रभारी भोला सिंह ने  कहा कि क्षत्रिय ने हमेशा विकट स्थिति में देश व समाज की रक्षा के लिए हमेशा अपने को समर्पित किया है।क्षत्रिय जाति नहीं बल्कि धर्म हैं जिनमें सबका कल्याण निहित है।क्षत्रिय समाज ने कभी अपने ही कुछ नहीं मांगा हमेशा कुछ ना कुछ समाज को देने का काम किया हैं।राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह ने कहा कि शौर्य व पराक्रम का परचम लहराने वाले प्रभु श्रीराम व महाराणा प्रताप के आदर्शों व उनकी जीवनकृतियों को आत्मसात कर उनके मार्ग पर आगे बढ़ाने का काम करें।उक्त अवसर पर शिवम सिंह, चिन्टू सिंह, सुनील सिंह, चन्दन सिंह, नकुल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामप्यारे सिंह, वीरबहादुर सिंह, रणधीर सिंह, भीम सिंह, विकास सिंह, अनूप सिंह, शेषनाथ सिंह, मनीष सिंह, अनूप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह व संचालन जिला संयोजक अविनाश सिंह ने किया।अंत में सभी के प्रति आभार जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह व्यक्त किया।