67 गभवती महिलाओं कि हुई जांच

67 गभवती महिलाओं कि हुई जांच

जमानियां। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

इस योजना के अंतर्गत 67 गर्भवती महिलाओं की जांच प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र पर तैनात डां अनिल कुमार रतनेश एवं मनीषा सिंह ने किया। इस दौरान प्रभारी श्री रतनेश न कहा कि इसके तहत गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देख भाल सेवाओं को उपलब्‍ध कराया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि इस योजना के तहत 67 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी है। जांच उपरांत महिलाओं को निःशुल्क दवा वितरित किया गया तथा महिलाओं को समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गयी।