8 और 9 को सडक पर उतरेंगे मजदूर

8 और 9 को सडक पर उतरेंगे मजदूर

जमानियां। तहसील मुख्‍यालय के पास स्थित रामलीला मैदान में अखिल भारतीय खेग्रामसा तथा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक दिवसिय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कोटे की दुकान पर बायोमैट्रिक निशान के बिना गरीबों के सेट का निवाला छिनने वाले कोटेदारो को दंडित करने, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर दवा की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने आदि को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के केन्‍द्रीय कमेटी सदस्‍य ईश्‍वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया गरीबों को भूखमरी की ओर ढकेल कर जान ले रही है। बायोमैट्रिक निशान के अभाव में कई गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिससे गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वक्‍ताओं ने कहा कि मुफ्त बिजली कनेक्‍शन और मीटर लगाने, उज्ज्वला योजना के नाम पर यह सरकार गरीबों के आंखों में धूल झोंक रही है। उन्होंने बिजली बिल माफ करने, रसोई गैस के दाम आधा करने की मांग की। वही वक्‍ताओं ने आवास पात्रता सूची में नाम रहने के बावजूद गरीब जमीन के अभाव में आवास शौचालय नहीं बनवा पा रहा है। उन्होंने बनवासियों- दलितों गरीबों को जमीन समेत आवास, शौचालय देने की मांग उठायी। इस दौरान माले के जिला सचिव राम प्‍यारे राम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से हर मामले में फेल है और बुनियादी समस्‍यों को लेकर 8- 9 जनवरी को मोदी योगी सरकार के खिलाफ देश भर में सड़क पर उतरेंगे मजदूर । उन्होंने इसे सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जुडने का आहवाहन किया। इस अवसर पर राम प्रवेश कुशवाहा, बुच्‍चीलाल, सदानंद मौर्य, राम अवध बिन्‍द, विनोद गुप्‍ता, विजयी बनवासी, राम नगीना पासी, हरिहर खरवार, छोटेलाल राजभर, अमरजीत मौर्य आदि मौजूद रहे। अध्‍यक्षता जमुना बनवासी और संचालन जगबली राजभर ने किया।