92 लाख 80 हजार की ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों के विरूध मुकदमा दर्ज

92 लाख 80 हजार की ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों के विरूध मुकदमा दर्ज

जमानियां। क्षेत्र के सब्‍बलपुर खुर्द गांव निवासी अवध बिहारी उपाध्‍याय के प्रार्थना पत्र पर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के आदेश पर वाराणसी के सारनाथ एवं जमानियां थाने में नौकरी के नाम पर 92 लाख 80 हजार रुपये ठगी के मामले में पांच अभियुक्‍तों पर मुकदमा पंजीकृत हो गया।

शिकायतकर्ता अवध बिहारी उपाध्‍याय ने तहरीर के माध्‍यम से हजौली गांव, थाना गढवार जनपद बलियां निवासी मनीभूषण पाण्‍डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्‍डेय सहित उसकी मनीभूषण की पत्‍नी अर्चना पाण्‍डेय, भाई अनुप पाण्‍डेय, मनोज पाण्‍डेय, भाष्‍कर पाण्‍डेय ने गुमराह कर एमईएस सेना में भर्ती हेतु 92 लाख 80 हजार रूपया लिया और फर्जी हेरा- फेरी कर इंलेक्‍ट्रानिक कम्‍प्‍यूटर से फर्जी ज्‍वाइंनिंग लेटर बनवा कर दे दिया। वही ज्‍वाइंनिंग लेटर लेकर जब अवध बिहारी का पुत्र के साथ अन्‍य लडके दिये गये पते पर पहुंचे तो पता चला कि ज्‍वाइंनिंग लेटर फर्जी है। जिस पर मनीभूषण से वार्ता की गयी तो उसने पैसे लौटाने की बात कही। अवध बिहारी ने बताया कि 29 अक्‍टुबर 2018 को प्रार्थना पत्र एस.एस.पी. को दी गयी थी। जिसके बाद प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही शुरू हुई और एफआईआर दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि एक रेलवे स्टेशन पर मनीभूषण से संपर्क हुआ और उसे वेश भूषा के साथ बात-चीत से उसके झांसे में आ गये। वर्तमान समय में वह फोन नही उठाता है और उठाने पर जान से मारने की धमकी देता है। इन सभी विषयों पर मुकदमा दर्ज वाराणसी के सारनाथ और स्थानीय कोतवाली में दर्ज हो चुका है।