गाजीपुर।खनन प्रभारी अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ईट भट्ठा से सम्बन्धित पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डी0ई0आई0ए0ए0) के बैठक के पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड वाराणसी से सहमति प्राप्त करना आवश्यक है।
उन्होने जनपद के ईट भट्ठा स्वामियों को सूचित किया है कि खनन विभाग में पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु जो भी आवेदन पत्र लम्बित है उससे सम्बन्धित सूचना उद्योग विभाग के निवेश मित्र की वेबसाइट पर आन लाईन आवेदन कर सहमति प्राप्त करे तत्पश्चात पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डी0ई0आई0ए0ए0) की बैठक किया जा सके।