शिविर का उद्घाटन:राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

शिविर का उद्घाटन:राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिवस दिन बुधवार को प्रातः जागरण एवं नित्य कर्म के पश्चात प्रार्थना, राष्ट्रगान के उपरांत योगा, व्यायाम के साथ स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर के क्रीडा क्षेत्र की साफ-सफाई कर कायाकल्प कर दिया ।
इकाई प्रथम एवं द्वितीय द्वारा महाविद्यालय से हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। दित्तीय सत्र में पर्यावरण संरक्षण विषय पर बोलते हुए भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ रामलखन यादव ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति और जीवन में सामंजस्य बनाकर रखना बहुत आवश्यक हैं। हमें अनुशासन के साथ अपने आस पास के पर्यावरणीय विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बातचीत के दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों राष्ट्र निर्माण हेतु दूर दृष्टि, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बगैर व्यक्तित्व और देश का निर्माण संभव नहीं है। वहीं इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुनील चौधरी ने शिविरार्थियों से बातचीत में कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अपनी प्रकृति को संरक्षित और संवर्धन करना चाहिए। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा की दूरदृष्टि और पक्का इरादा ही सभी सफलताओं का मंत्र होता है। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह तथा आभार  कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक तिवारी ने किया। इस मौके पर कमलेश कुमार वीरेंद्र कुमार सहित अभिषेक यादव मुकेश चन्द्रमोहन सिंह, मदन मोहन सिंह, विशाल पांडेय, प्रजापति प्रकाश, सृष्टि तिवारी, आयशा, खुशबू त्रिपाठी श्रेया सिंह, जागृति तिवारी शना परवीन, रिया शर्मा, श्रेया सिंह, प्रियंका शर्मा,आंचल वर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।