राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का हुआ समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का हुआ समापन

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमानियां विधायक श्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि श्री मन्नू सिंह रहे व अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुराछात्र जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, प्राचार्य श्रीनिवास सिंह, वरिष्ठ आचार्य अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री प्रो. डॉ. अरुण कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनएसएस की छात्रा खुशी जायसवाल, निधि गौड़ एवं नाजिया परवीन ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। आगे की कड़ी में डॉ अरुण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित मन्नू सिंह ने स्वयं सेवियों से शिक्षा के साथ संस्कारों को भी ग्रहण करने का संदेश दिया। उन्होंने एनएसएस शिविर के आयोजन की सराहना की युवाओं को ऐसे शिविरों का लाभ उठाकर अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहिए। विद्यार्थियों को व्यक्तित्व के निर्माण के लिए रचनात्मक कौशल होना जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में सहभागिता करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। स्वयंसेवियों को इस शिविर में मिलने वाला ज्ञान अपने साथियों के साथ साझा करना चाहिए। तभी शिविर का उद्देश्य सार्थक होगा।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अपने वक्तव्य हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि शिविर में जो कुछ भी सिखाया गया छात्र-छात्राएं उसे अपने जीवन में उतारें और अनुशासन में रहकर आगे बढे़ं। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य तभी सफल होगा। इसका और अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। उन्होंने आगे के उद्बोधन में  कहा कि छात्र-छात्राओं ने शिविर में जो सीखा है, वह उस पर पूरी तरह से अमल करें, तभी उसका फायदा होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति जागरूक करना है। इसलिए हमारे अंदर सेवा और सहयोग करने की भावना होनी चाहिए। अच्छे गुणों का होना आवश्यक है। तभी एनएसएस का लाभ प्राप्त हो सकेगा। छात्रा महजबीन अंसारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट और अपने अनुभव छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य श्रीनिवास सिंह ने शिविरार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की और आशीर्वाद दिया।सात दिवसीय विशेष शिविर के विभिन्न दिनों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया एवं आभार अभिषेक तिवारी ने दिया। इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह,प्रभाकर सिंह, प्रमोद यादव, सचिन, सुमित सहित स्वयं सेवक और शिविरार्थी मौजूद रहे।