जमानियां। स्थानीय विकास खंड में समाज कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को क्षेत्र के छुटे हुए पात्र निराश्रीत महिलाओं का विधवा पेंशन बनाने के लिए कैंप लगाया गया । जिसमें करीब 30 महिलाओं ने आवेदन किया।
सुबह करीब 10 बजे से शाम करीब तीन बजे तक आयोजित इस विधवा कैंप में पेंशन के लिए 30 महिलाओं ने आवेदन किया। इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी के प्रतिनिधि लिपिक रियाजुद्दीन ने कहा कि प्रदेश सरकार की निराश्रित महिला पेंशन योजना तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली और उनकी आजीविका समर्थन के लिए 18 से 60 वर्ष की निराश्रित विधवाओं को 500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस पेंशन योजना को प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। इसके लिए, सभी व निराश्रित महिलाएं आधिकारिक पोर्टल पर निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। कहा कि सरकार महिलाओं को सुविधा देने के लिए गंभीर है। कैंप में आकर विधवा पेंशन योजना की जानकारी लेने के साथ ही आवेदन कर सकते है । उन्होंने कहा कि पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपना आधार कार्ड, एक फोटो, आय प्रमाण पत्र तथा अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इस कैंप में निराश्रित महिलआों को पेंशन संबंधित जानकारी भी दी गयी। इस मौके पर प्रमोद पांडेय, दीनबंधु, संतोष कुमार, कृष्ण मुरारी, अजय, राकेश कुमार, राजू, अनिता, पूजा देवी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।