जिलाधिकारी के सम्मुख किसानों ने उठाई समस्याए

जिलाधिकारी के सम्मुख किसानों ने उठाई समस्याए

गाजीपुर। किसानों के समस्याओं के निस्तारण हेतु किसान दिवस की बैठक जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जनपद के किसान बन्धुओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

बैठक मे जिलाधिकारी के सम्मुख उपस्थित किसानो ने कृषि, विद्युत , पानी, नहर, उद्यान, सोलर पम्प, सिचाई, आदि विभागो से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओ को रखा तथा लिखित रूप से शिकायत पत्र दिया गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को समस्या के समाधान हेतु स्थलीय निरीक्षण करते हुए समय से निराकरण कराने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में डिप्टी आर एम ओ द्वारा जनपद में धान क्रय केन्द्र की जानकारी दी गयी बताया कि जनपद में 56 क्रय केन्द्र बनाये गये है। क्रय केन्द्रो के चयन में किसानो द्वारा की गयी शिकायत पर जिलाधिकारी ने किसानो को स्थल परिवर्तन हेतु संतुष्ट करने का निर्देश दिया। कृषि कार्य हेतु सिचाई के लिए जनपद में चारो प्रणाली जिसमे जमानियां पंम्प नहर, देवकली पंप नहर, नलकूप, शारदा सहायक नहर के बारे में बताते हुए कहा कि जनपद में जितने भी माईनर है उसकी साफ-सफाई करा दी गयी है तथा जहॉ-जहॉ दिक्कते आ रही है उस पर कार्य किया जा रहा है। मंगई नदी में बाढ के कारण खेती मे आ रही समस्याओ को किसानो द्वारा शिकायत की गयी जिसपर बताया गया कि गंगा नदी में पानी के घटाव होने पर मंगई नदी में पानी का घटाव हो जायेगा। जिलाधिकारी बाढ में बीमा कम्पनी द्वारा किसानो के बीमा के मुआवजो के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर बीमा कम्पनी द्वारा बताया गया कि रेवतीपुर, जमानियां, करण्डा, भदौरा की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है जिसपर जिलाधिकारी ने बाढ से फसलो की क्षतिपूर्ती को निर्धारित समय सीमा मे बीमा की रकम किसानो को उपलब्ध कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने किसान दिवस की बैठक में खेती में आने वाली समस्याओ के निदान, पानी, विद्युत, की उपलब्धता, नहारो की साफ-सफाई, आदि विषयों पर किसान/किसान प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समय से निस्तारण कराये जाने तथा अधिकारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन एंव कृषि प्रौद्योगिकी के संचरण के लिए तैयार की गई रणनीति के बिन्दूओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उन्होंने समस्त अधिकारियेां को निर्देश दिया कि किसानो को समय से बीज,पानी,खाद की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। जहॉ-जहॉ ट्रास्फार्मर खराब स्थिति उसे तत्काल ठीक करने तथा जर्जर विद्युत तार को अविलम्ब बदलने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित थे।