ग़ाज़ीपुर । जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण अंबेडकर उद्यान लंका स्थित अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक गोष्टी का आयोजन किया कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जी के योगदान का वर्णन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम जी ने कहा कि अस्पृश्य, दलित एवं शोषित वर्ग का उत्थान ही डॉ अम्बेडकर का सामाजिक चिंतन था जिसके लिए वह सदैव लड़ाई लड़ते रहे संविधान में सभी वर्गों के अधिकार सम्मान की सुचिता का समावेश करके दलितों बचितो क्रन्तिकारी बदलाव लाने का प्रयास किये परन्तु आज संविधान पर ख़तरा मंडरा रहा है सामाजिक न्याय को तार तार करने का प्रयास हो रहा है अतः हम लोगों को मिलकर के बाबा साहब के इस जन्म शताब्दी पर संकल्प लेना चाहिए कि संविधान की रक्षा के लिए अपना तन मन धन निछावर कर भारत की मजबूती के लिए आगे आना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी सदस्य रविकांत राय जी ने कहा कि डॉ आंबेडकर भारत के नव निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उसी की देंन है कि शिक्षा स्वास्थ्य महिला अधिकार पूरी तरह से सम्मान पूर्वक समाज में अपने आप को स्थापित कर रहे है उन्हीं की देन है कि महिलाएं समाज में सम्मान रूप से जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि माननीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने सामाजिक न्याय के पुरोधा थे जिसके फल स्वरुप गरीब असहाय लोगों के लिए क्रांतिकारी बदलाव आया समाज के निचले स्तर के लोगों को समाज में चलने शिक्षा ग्रहण करने में क्रांतिकारी बदलाव लाए परंतु आज केंद्र तथा प्रदेश की सरकार डॉक्टर अंबेडकर के विचारों को कुचलकर पुरे संविधान बदलने की तैयारी कर रही है भारतीय जनता पार्टी के तमाम सांसद प्रत्याशी इस बात को कह रहे हैं की संविधान बदलने की आवश्यकता परंतु इस कुचक्र का जवाब देने के लिए हमें 2024 में कमरकस करके हर हालत में इस अलोकतांत्रिक सरकार को बदलने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा चंद्रिका सिंह लाल साहब यादव हामिद अली सतीश उपाध्याय सदानंद गुप्ता सदर ब्लाक अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा देवेंद्र मोर्य राजेश विश्कर्मा शंभू कुशवाहा महबूब निशा विनोद सिंह राशिद अली गुलबास यादव प्रकाश पांडे विजय शंकर पांडे सुशील सिंह आदिल अख्तर सबीबुल हसन आशुतोष गुप्ता राजभर कमलेश्वर शर्मा धर्मेंद्र कुमार सुधांशु त्रिपाठी दिवांशु पांडे संजय साहू प्रमिला देवी बिद्याधार सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024